Haryana Roadways Bus Will Be Equipped With GPS| हरियाणा रोडवेज की बसों में लगेगा जीपीएस सिस्टम

2021-11-22 6

#TransportMinister #MoolchandSharma #HaryanaRoadways
Haryana के Transport minister Moolchand Sharma Rohtak में एक सामाजिक संस्था के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने बताया कि Haryana Roadways के बेड़े में Buses की कमी को पूरा करने के लिए 809 Bus शामिल की गई हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही Haryana Roadways bus Modernization किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत हरियाणा रोडवेज की बसों में E-ticketing व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बसों में GPS system लगाया जाएगा।

Videos similaires